उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा अजबपुर इलाका, गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या - प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

अजबपुर इलाके में बीती देर रात प्रॉपर्टी डीलर राजेंद्र पुंडीर उर्फ राजू बॉक्सर की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने राजेंद्र पुंडीर को दो गोलियां मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

dehradun
पुलिस

By

Published : Jan 28, 2021, 9:28 AM IST

Updated : Jan 28, 2021, 10:12 AM IST

देहरादून:बीती रात राजधानी देहरादून का अजबपुर इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. गोलियों की गूंज जैसे ही स्थानीय लोगों ने सुनीं तब तक बदमाश प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर मौके से फरार हो चुके थे. अजबपुर इलाके में बीती देर रात प्रॉपर्टी डीलर राजेंद्र पुंडीर उर्फ राजू बॉक्सर की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने राजेंद्र पुंडीर को दो गोलियां मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची एसपी सिटी सरिता डोभाल सहित स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की. पुलिस लगातार हत्यारों की धरपकड़ का प्रयास कर रही है. वहीं रात के समय गोलियों की आवाज से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या.

पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांचने के साथ ही चश्मदीदों से जानकारी जुटाई जा रही है. मृतक राजेंद्र पुंडीर बॉक्सर मूलरूप से देहरादून के कोतवाली क्षेत्र चुख्खू मोहल्ले का रहने वाला है. प्रथम दृष्टया में पुलिस हत्याकांड को प्रॉपर्टी विवाद से जोड़कर देख रही है. मृतक राजेंद्र पुंडीर के साथ प्रॉपर्टी में काम करने वाले अन्य लोगों पर भी हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें:28 जनवरी : देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को मिली मौत की सजा

हत्याकांड में पुलिस उसके प्रॉपर्टी के कारोबार में नजदीकी लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर कारोबार से जुड़े मृतक राजेंद्र पुंडीर उर्फ राजू बॉक्सर के ऊपर भी कई संगीन मामलों में मुकदमे पहले से ही पुलिस डायरी में दर्ज हैं. ऐसे में पुलिस राजू के हत्याकांड से जुड़े अन्य सहयोगियों से भी इस घटना को लेकर जांच कर रही है.

Last Updated : Jan 28, 2021, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details