उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस जवानों के प्रमोशन पर अटका पेंच, अभी लग सकता है दो महीने का समय - उत्तराखंड पुलिस विभाग

तीन दशकों से प्रमोशन के लिए टकटकी लगाकर बैठे पुलिस के जवानों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.

उत्तराखंड पुलिस विभाग
उत्तराखंड पुलिस विभाग

By

Published : Oct 21, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 7:45 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस विभाग में तीन दशकों के अधिक समय से पुलिस के जवान प्रमोशन की टकटकी लगा रहे हैं, उन्हें पदोन्नति के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. ऐसी जानकारी मिली है कि आगामी नवंबर और दिसंबर माह तक कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल से दारोगा प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी.

इसी कड़ी में प्रमोशन पाने के बाद लगभग 1700 पुलिस जवानों की नई भर्ती का रास्ता भी साफ हो सकेगा. इतना ही नहीं, हेड कांस्टेबल से प्रमोशन पाकर सब इंस्पेक्टर बनने वाले कर्मचारियों के खाली स्थान होने पर लगभग 40 से 50 नए सब इंस्पेक्टरों की भर्ती भी की जा सकेगी.

बता दें कि कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल से दारोगा के प्रमोशन नियमावली के अनुसार वरिष्ठता के आधार पर होने हैं जबकि पूर्व नियम के मुताबिक 50 फीसदी पदोन्नति देने में पेंच परीक्षा प्रक्रिया में फंसा है.

पढ़ेंः30 नवंबर तक आधार से राशन कार्ड को लिंक कराना अनिवार्य, वरना नहीं मिलेगा खाद्यान

हालांकि, इसके विरोध में कई वरिष्ठ पुलिस जवान हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुके हैं. कोर्ट में अपील की गई है कि सभी तरह के पद वरिष्ठता के आधार पर हों. पुलिस विभाग को कोर्ट में जवाब दाखिल करने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया गया है, जिसमें से एक सप्ताह से ऊपर का समय बीत चुका है. ऐसे पुलिस कार्मिक विभाग लगातार इस मामले में माथापच्ची कर पदोन्नति के मामले को जल्द से जल्द निस्तारण करने में जुटा है.

Last Updated : Oct 21, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details