देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में समूह घ के कर्मचारियों की पदोन्नति की गई है, विभाग के कुल 18 कर्मचारियों को समूह ग में वन आरक्षी पद के लिए प्रमोशन दिया गया है. कर्मचारियों को 15 दिन के भीतर कार्यालय में इस संदर्भ में उपस्थिति दर्ज करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
विभिन्न विभागों की तरह उत्तराखंड वन विभाग में भी प्रमोशन को लेकर लंबे समय से कवायद चल रही है, इस दिशा में विभाग ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के प्रमोशन की सूची जारी कर दी है. आदेश के अनुसार समूह घ के कर्मचारियों को समूह ग वन आरक्षी के पद पर प्रोन्नत किया गया है. ऐसे कुल 18 कर्मचारियों को प्रमोशन दिया गया है, जिनका वेतनमान 21,700- 69,100 वेतन मैट्रिक्स लेवल 3 के पद पर पदोन्नति दी गई है.