उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र का जन्मदिन आज, डोईवाला में हुआ उनकी दीर्घायु के लिए यज्ञ - डोईवाला सीएम जन्मदिन कार्यक्रम

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता तैयार हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री की दीर्घायु के लिए डोईवाला में हवन-यज्ञ का आयोजन भी किया गया.

cm-trivendra-singh-rawat
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Dec 20, 2020, 7:10 AM IST

Updated : Dec 20, 2020, 4:29 PM IST

डोईवाला: आज प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्मदिन है. मुख्यमंत्री के जन्मदिन को भव्य बनाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. इस खास अवसर पर उनकी विधानसभा डोईवाला के बालाबाला मंडल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना संक्रमित है इसीलिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया.

पढ़ें-पत्नी और बेटी के साथ दून अस्पताल पहुंचे CM त्रिवेंद्र, फिजिशियन की सलाह पर कराई जांच

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गढ़वाली में कार्यकर्ताओं को संबोधिक करते हुए कहा कि उन्होंने डोईवाला की जनता से वादा किया था कि वे ऐसा कोई भी कार्य नहीं करेंगे जिससे यहां की जनता को शर्मिंदा होना पड़े. आज उत्तराखंड में सरकार ने जीरो टॉलरेंस पर कार्य किया है और करते रहेंगे. अपने स्वास्थ्य के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि वे बिल्कुल ठीक है. उनकी पत्नी और बेटी भी ठीक है. मेडिकल रिपोर्ट भी सही आई है और जल्दी ही उत्तराखंड की जनता से मुलाकात होगी.

सीएम के ओएसडी धीरेंद्र पवार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की दीर्घायु के लिए हवन-यज्ञ का आयोजन भी किया गया. जिसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आखिर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया.

Last Updated : Dec 20, 2020, 4:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details