देहरादून:उत्तराखंड राज्य के 21वें स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियों पूरी हो चुकी हैं. स्थापना दिवस का कार्यक्रम देहरादून के पुलिस लाइन में आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह एक मंच पर होंगे. पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन किया जाएगा. पुलिस परेड की सलामी अतिथि के रूप में राज्य के गवर्नर लेंगे.
उत्तराखंड 21वें राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर मुख्यमंत्री का संबोधन कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसके उपरांत मुख्य अतिथि राज्यपाल उत्तराखंड वासियों को संबोधित करेंगे. स्थापना दिवस के मौके पर पुलिस में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारी अधिकारियों को राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति पदक जैसे सम्मान से अलंकरण किया जाएगा. वहीं, राज्य स्थापना दिवस के मौके पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा साहसिक सेवाओं और खेलों का प्रदर्शन भी किया जाएगा.