मसूरी:केंद्र सरकार द्वारा देश के सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत मसूरी में की गई है. जिसके तहत मसूरी नगर पालिका द्वारा मसूरी झील पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं, टिहरी में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने मंज्यूड़ गांव जाकर वीसी गबर सिंह के परिजनों को सम्मानित किया और जिला सहकारी बैंक की वार्षिक बैठक में हिस्सा लिया.
7200 समूहों को ऋण देकर बनाया गया आत्मनिर्भर :कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश की सभी पैक्स समितियों को कंप्यूटराइज्ड कर लिया गया है. जल्द ही सभी जिला सहकारी बैंक नेशनल बैंकों की भांति इंटरनेट बैंकिंग और आधुनिक तकनीकी से लैस हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में टिहरी जिला सहकारी बैंक को 9 करोड़ से अधिक का लाभ प्राप्त हुआ है, जो प्रदेश में सर्वाधिक है. उन्होंने सहकारिता मंत्रालय की उपलब्धि बताते हुए कहा कि अब तक प्रदेश में 8 हजार किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया गया है. 7200 समूहों को ऋण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है.
किसानों को खेती के मॉडल के लिए फ्री में भेजा जाएगा विदेश :गरीब किसानों के बेटों को परीक्षा की तैयारियों के लिए भी नि शुल्क पैसा दिया जाएगा. एक-एक किसान को खेती के मॉडल के लिए फ्री में विदेश भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि नियुक्तियों को भी पारदर्शी किया गया है. वहीं, डीसीबी अध्यक्ष सुभाष रमोला ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में बैंक के शुद्ध लाभ को सवा करोड़ से बढ़ाकर 31 करोड़ तक पहुंचाया गया है. बैंक की पूंजी 1100 करोड़ हो गई है. 600 करोड़ का बिना ब्याज का ऋण किसानों को बांटा गया है. 2 लाख खाताधारक डीसीबी के हैं. एसबीआई के बाद सर्वाधिक लाभ वाला बैंक डीसीबी बन गया है.