देहरादून: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और भारतीय पुनर्वास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में चल रही पांच दिवसीय पुनर्वास शैक्षिक कार्यक्रम का समापन हो गया. समापन कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को दिव्यांग छात्रों के साथ एक अच्छे भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी. वहीं, इस मौके पर पांच दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए.
कार्यशाला में दिव्यांग बच्चों में बढ़ती उम्र में व्यवहार और माता-पिता को और विशेषज्ञों को इन बालकों के साथ उनके साथ वर्ताव और किस प्रकार की तकनीक अपनानी चाहिए इस पर भी विचार-विमर्श हुआ. साथ ही दिव्यांग बच्चों के साथ एक समावेशी कक्षा में किस प्रकार से विशेषज्ञों अथवा शिक्षकों को व्यवस्था बनानी चाहिए और किन- किन समस्याओं में सामान्यतः विशेषज्ञों को सामना करना पड़ता है इस बारे में भी विस्तार से चर्चा हुई.