उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर लाल बहादुर वर्मा का कोरोना से निधन - Historian Professor Lal Bahadur Sharma

प्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर लाल बहादुर शर्मा का देहरादून में कोरोना से निधन हो गया.

Historian Professor Lal Bahadur Sharma
Historian Professor Lal Bahadur Sharma

By

Published : May 17, 2021, 5:36 PM IST

देहरादून: कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर लाल बहादुर शर्मा का देहरादून में कोरोना से निधन हो गया. कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें 5 मई को महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रविवार को उनका निधन हो गया.

बता दें, लाल बहादुर वर्मा देहरादून में अपने बेटी के साथ रहते थे. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें 5 मई को महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीते शुक्रवार को उनके स्थिति में सुधार दिखाई दिया, लेकिन रविवार रात को उनका हृदय गति रुकने से निधन हो गया. प्रोफेसर लाल बहादुर वर्मा किडनी की बीमारी से भी जूझ रहे थे.

पढ़ें-उत्तराखंड में कम हो रहा कोरोना की दूसरी लहर का असर, आंकड़े कर रहे तस्दीक

उनका जन्म 10 फरवरी 1938 को बिहार के छपरा में हुआ था. उन्होंने स्नातक और पीएचडी की उपाधि गोरखपुर विश्वविद्यालय और स्नातकोत्तर लखनऊ विश्वविद्यालय से की थी. वहीं आज उनका देहरादून में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके निधन की जानकारी मिलने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details