देहरादून: कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रसिद्ध इतिहासकार प्रोफेसर लाल बहादुर शर्मा का देहरादून में कोरोना से निधन हो गया. कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें 5 मई को महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन रविवार को उनका निधन हो गया.
बता दें, लाल बहादुर वर्मा देहरादून में अपने बेटी के साथ रहते थे. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें 5 मई को महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीते शुक्रवार को उनके स्थिति में सुधार दिखाई दिया, लेकिन रविवार रात को उनका हृदय गति रुकने से निधन हो गया. प्रोफेसर लाल बहादुर वर्मा किडनी की बीमारी से भी जूझ रहे थे.