विकासनगर: जौनसार के साहिया क्षेत्र में समय से बारिश न होने के कारण नगदी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. साथ ही दलहन की खेती पर असर पड़ा है. डेढ़ माह से बारिश न होने के कारण अदरक, अरबी, मिर्च सहित उड़द आदि फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
यह क्षेत्र अदरक के कई हेक्टेयर कृषि भूमि पर उत्पादन करता है और साहिया मंडी से अदरक की सप्लाई दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि प्रदेशों में बड़े पैमाने पर होती है, लेकिन इस बार समय पर बारिश न होने के कारण अदरक के उत्पादन की क्षमता कमोवेश कम ही नजर आ रही है.
किसान मेहर सिंह ने बताया कि डेढ़ माह बाद बारिश हो रही है. इस बारिश से किसानों को कुछ ज्यादा लाभ नहीं हुआ है. अदरक अरबी की मियाद पूरी हो चुकी है जिस कारण से इस बारिश से अदरक अरबी की फसल को कुछ ज्यादा लाभ दिखता नजर नहीं आ रहा है.
इस बार अदरक अरबी में किसानों को कम ही लाभ होगा. वहीं, किसान राम सिंह ने बताया कि वर्षा ऋतु में किसान अपने खेतों में अदरक अरबी सहित अन्य 20 अनाजों का उत्पादन करते आए हैं, लेकिन इस क्षेत्र के किसान पूरी तरह आसमानी वर्षा पर निर्भर हैं.