उत्तराखंड में मोहर्रम पर निकाले गए जुलूस विकासनगर/लक्सर/नैनीताल: उत्तराखंड के अलग-अलग मुस्लिम बहुल इलाकों में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया. विकासनगर, लक्सर, नैनीताल में शिया और सुन्नी समुदाय ने कर्बला में शहीद हुए शहीदों की याद में ताजिया के साथ जुलूस निकाला. इस मौके पर कई जगहों पर रक्तदान शिविर की भी आयोजन किया गया.
विकासनगर में अंबाडी और कालसी में ताजियों के साथ जुलूस निकाला गया. जिसके चलते इमाम हुसैन को मानने वालों ने कुरान ए पाक की तिलावत करके कर्बला के शहीदों की रूह को सबाब पंहुचाया. इस दौरान एक और ताजियादारों ने मातम मनाया. मोर्हरम के दिन मातम में खून व्यर्थ ना बहाकर युवाओं ने रक्त दान शिविर लगाया शिविर मे युवाओं ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया. अंजुमन तंजीम समिति के सदस्य अब्दुल वहीद मिर्जा ने कहा हजरत इमाम हुसैन का पैगाम जुल्म के खिलाफ आवाज उठाना और इंसानियत के लिए जरूरी है. यह पैगाम बुराई पर अच्छाई पर जीत का पैगाम है.
पढ़ें-नैनीताल में पाकिस्तान के राजा की प्रॉपर्टी पर होगा एक्शन, जल्द चलेगा बुलडोजर, होटल होगा ध्वस्त
लक्सर के सुल्तानपुर में भी मोहर्रम के अवसर पर हुसैन की याद में ताजिये जुलुस निकाले गये. इस मौके नगर में 11 अखाड़ों ने अलग अलग कर्तब दिखाये. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी. भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किये थे. बता दें जुलूस सुल्तानपुर की बड़ी मस्जिद से अली चौक तक निकाले गए. अली चौक से वापस इमामबाड़े में समापन हुआ. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए.
पढ़ें-जोशीमठ के बाद मसूरी में बिगड़ सकते हैं हालात! 15 फीसदी हिस्सा संवेदनशील, NGT ने सरकार को सुझाये 19 प्वाइंट्स
नैनीताल में मोहर्रम कमेटी के तत्वाधान में मल्लीताल क्षेत्र के रॉयल होटल से जलूस शुरू हुआ. ये जुलूस मल्लीताल बाजारों का भ्रमण करते रजा क्लब मल्लीताल में संपन्न हुआ. जिसमें कमेटी का ताजिया व फतेह निशान आलम ,ढोल ताशा के साथ सहादत की रात को जुलूस निकाला गया. मोहर्रम जुलूस में महिलाओं,बच्चों समेत समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया. मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष नाजिम बख्श ने बतायाजुलूस दोपहर बाद प्रारंभ हुआ, जो शहर के विभिन्न स्थानों में घूमकर देर रात सूखाताल में संपन्न हुआ. जिसके बाद सभी लोगों ने अपने-अपने ताजियों को मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार दफनाया. इस दौरान जुलूस में आए विभिन्न अखाड़ों के लोगों ने अपने-अपने हथियारों और विभिन्न मुद्राओं में प्रदर्शन किए. मुहर्रम के मौके पर शिया समुदाय के लोगों ने हजरत हुसैन को याद किया..