देहरादून: विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. विपक्ष ने नियम-58 के तहत किसानों के मुद्दे को सदन में लाया है और सदन में किसानों के विषय पर चर्चा चल रही है.
सदन में जाते विधायक और मंत्रीगण. उल्लेखनीय है कि आज उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है और आज ही प्रश्नकाल होना है. इसके अलावा 5 विधेयक सदन के पटल पर रखे जाने हैं.
पढ़ें-शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल, आमने-सामने हुई बीजेपी और कांग्रेस
ये विधेयक रखे जाएंगे सदन के पटल पर
1- उत्तराखंड लोक सेवा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण अधिनियम 2019.
2- उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम 1901 में संसोधन.
3- हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय संशोधन अधिनियम 2020.
4- उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुग्रह अनुदान विधायक 2020.
5- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग संशोधन विधेयक 2020.
पढ़ें-एंबुलेंस की राह होगी आसान, रास्ता न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई
सदन में आज प्रश्नकाल भी होना है. जिसके तहत विपक्ष सरकार को घेरने की पुरजोर कोशिश करेगा. जिससे प्रश्नकाल हंगामेदार होने के आसार भी हैं. जिसकी एक झलक विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा के बाहर भी देखने को मिली. विधानसभा के अंदर कार्यवाही शुरू हो चुकी है. विपक्ष की मांग पर किसानों के मुद्दे पर नियम-58 के तहत चर्चा चल रही है.