उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश के बाद बढ़ी परेशानियां, मसूरी में हुआ भूस्खलन, थराली में भी रोड का हिस्सा बहा - landslide near mussoorie petrol pump

थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने आज थराली-देवाल-वांण मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द रोड का काम शुरू करने के निर्देश दिये. वहीं, मसूरी पेट्रोल पंप के पास भी भूस्खलन हुआ है. स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया.

Etv Bharat
उत्तराखंड में बारिश के बाद बढ़ी परेशानियां

By

Published : Aug 10, 2023, 5:10 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 5:27 PM IST

थराली में भी रोड का हिस्सा बहा

मसूरी/थराली:उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश के कारण जलभराव, लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते दिनों अतिवृष्टि के कारण पिंडर नदी के जल स्तर बढ़ गया. जिसके कारण भूमि कटाव से मोटर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई. आज स्थानीय विधायक भूपालराम टम्टा ने सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया. वहीं, मसूरी पेट्रोल पंप के पास नगर पालिका परिषद में एक बड़ा पुश्ता गिर गया. जिसके कारण नगरपालिका के रैन बसेरा और गेस्ट हाउस को खतरा उत्पन्न हो गया है. साथ ही यहां रहे रहे परिवार भी खतरे की जद पर आ गए हैं.

विधायक ने किया क्षतिग्रस्त रोड का निरीक्षण: गुरुवार थराली विधायक ने पिछले दिनों थराली-देवाल-वांण मोटर सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण किया. इस सड़क पर पिछले एक सप्ताह से बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है. जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. विधायक ने लोनिवि को सड़क को बड़े वाहनों को खोलने का आगणन तैयार कर तत्काल जिलाधिकारी को भेजने के निर्देश दिये.

मसूरी में हुआ भूस्खलन

उन्होंने कहा वे भी स्वयं इस मामले में जिलाधिकारी के साथ ही शासन स्तर पर वार्ता करेंगे. साथ ही उन्होंने इस स्थान पर पिंडर नदी से हो रहे कटाव को रोकने के लिए भी आवश्यक प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये. लोनिवि के सहायक अभियंता निरंजन सिंह रावत ने बताया विभाग का प्रयास है कि मरम्मत कार्य 16अगस्त से शुरू कर दिया जाये.

मसूरी पेट्रोल पंप के पास भूस्खलन: मसूरी पेट्रोल पंप के पास नगर पालिका परिषद में एक बड़ा पुश्ता गिर गया. जिसके कारण नगरपालिका के रैन बसेरा और गेस्ट हाउस को खतरा उत्पन्न हो गया है. साथ ही यहां रहे रहे परिवार भी खतरे की जद पर आ गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर भूस्खलन के क्षेत्र की जद में आए मकान में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया.

मसूरी में हुआ भूस्खलन के बाद मार्ग बंद

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए भूस्खलन के बाद सड़क पर मलबा आने से कुछ समय के लिये बंद हो गया. राजमार्ग के अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से सड़क पर आए मलबे को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया. सुरक्षा की दृष्टि से भी कदम उठाए गए हैं.स्थानीय लोगों ने बताया देर रात अचानक से नगर पालिका परिषद के मसूरी पेट्रोल पंप के पास बने रैन बसेरा और गेस्ट हाउस के पुश्ते का बड़ा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया. मसूरी एसडीएम नंदन कुमार ने कहा रैन बसेरा और गेस्ट हाउस के भूस्खलन के बाद क्षतिग्रस्त पुश्ते के निर्माण को लेकर नगर पालिका को निर्देश दिये गये हैं.

Last Updated : Aug 10, 2023, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details