विकासनगर:कालसी ब्लॉक के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की ओर से 29 स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित हो रहे हैं. इन स्वास्थ्य उपकेंद्रों में ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिला व शिशुओं को टीकाकरण की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं. लेकिन पिछले कई वर्षों से कालसी ब्लॉक के कई केंद्रों पर एएनएम (ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी) के रिक्त पद हैं.
इस कारण से गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं की माताओं को टीकाकरण करवाने के लिए कई किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी विकासनगर जाना पड़ता है. इससे गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें:कार्यकारी CM धामी से मिले BJP के नव निर्वाचित MLA, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ गरिमा भट्ट ने बताया कि कालसी ब्लॉक के अंतर्गत 29 सब सेंटर संचालित हैं. इसमें कि 14 सेंटरों पर एएनएम की तैनाती है. बाकी एएनएम सेंटर में एएनएम के पद खाली हैं. ग्रामीण गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं के टीकाकरण के लिए समय-समय पर एएनएम की टीमों को गांव में भेजा जाता है. जिन सेंटरों पर एएनएम के रिक्त पद हैं वहां से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण किया जाता है. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही रिक्त पदों को भरा जाएगा. साथ ही समय-समय पर इसकी सूचना सीएमओ को भेजी जाती है.