उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Etv Bharat से ऋषिकेश के सब्जी विक्रेताओं ने बताई अपनी आपबीती, जानिए क्या है मामला - ऋषिकेश सब्जी विक्रेताओं की पार्किंग की समस्या

सब्जी मंडी में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. साथ ही गलियां इतनी संकरी हैं कि लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब सब्जी विक्रताओं की मांग है कि उनको किसी ऐसी जगह पर शिफ्ट किया जाए, जहां उनके लिए पार्किंग की ठीक व्यवस्था हो.

सब्जी विक्रेताओं से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

By

Published : Apr 2, 2019, 6:13 PM IST

ऋषिकेश:सब्जी विक्रेताओं को अपनी पार्किंग की समस्या को लेकर रोजाना दो चार होना पड़ रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत सब्जी विक्रेताओं की समस्या को जानने और समझने के लिए उनके बीच पहुंचा. सब्जी विक्रेताओं ने ईटीवी भारत के कैमरे पर पार्किंग की समस्या के कारण सब्जी मंडी को शिफ्ट करने की मांग की.

सब्जी विक्रेताओं से ईटीवी भारत की खास बातचीत.


सब्जी विक्रेताओं के मुताबिक, सब्जी मंडी में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है. साथ ही गलियां इतनी संकरी हैं कि लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अब सब्जी विक्रताओं की मांग है कि उनको किसी ऐसी जगह पर शिफ्ट किया जाए, जहां उनके लिए पार्किंग की ठीक व्यवस्था हो.

ये भी पढेंःBJP ने बुक किए सभी हेलिकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन, कांग्रेस कर रही संघर्ष

बता दें कि पिछले कई वर्षों से सब्जी मंडी की शिफ्टिंग की बात चल रही है, लेकिन अभी तक मंडी शिफ्ट नहीं हो पाई है. दरअसल ऋषिकेश के बीचों-बीच सब्जी मंडी पिछले कई वर्षों से लग रही है, लेकिन तीर्थनगरी में तेजी से बढ़ती आबादी के कारण अब सब्जी मंडी में आने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सब्जी विक्रेताओं को अपना ठेला तक लाने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ता है. यही कारण है कि सब्जी विक्रताओं ने सब्जी मंडी को शिफ्ट करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details