विकासनगर:चकराता तहसील में इन दिनों इंटरनेट की समस्या को लेकर सभी कर्मचारी परेशान हैं. वहीं ग्रामीणों में भी इसे लेकर काफी रोष है. इंटरनेट की समस्या के कारण दूर-दूर से आये ग्रामीणों को आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और इसी तरह के कई अन्य प्रमाण पत्रों को बनाने में समस्याएं झेलनी पड़ रही है.
इंटरनेट बिन सब सून: 10 दिनों से बिना इंटरनेट के परेशान ग्रामीण, अटके कई काम - विकासनगर में नेट की समस्या के कारण नहीं बन रहे प्रमाण पत्र
जिले की तहसील में आये-दिन इंटरनेट की समस्या बनी रहती है, जिससे दूर दराज से आये ग्रामीणों को वापस लौटना पड़ रहा है. वहीं जिम्मेदारों का कहना है कि जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जायेगा.
समाजसेवी सूरज प्रकाश का कहना है कि स्कूली छात्रों को इन दिनों एडमिशन के लिए आय और जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन पिछले 10 दिनों से तहसील में इंटरनेट के कारण दूरदराज से परिजनों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है. इस सम्बंध में तहसील प्रशासन का कहना है कि दूरसंचार विभाग को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है.
वहीं तहसीलदार चकराता कुंवर सिंह नेगी का कहना है कि इस मामले में दूरसंचार विभाग के एसडीओ से बातचीत की गई है. उन्होंने बताया कि ओएफसी लाइन कट जाने के कारण यह समस्या आई है. लाइन को जल्द ही ठीक करके समस्या दूर कर दी जायेगी. इस दौरान तहसीलदार ने यह भी बताया कि आए दिन इंटरनेट की समस्या की सूचना जिलाधिकारी देहरादून को भी दे दी गई है.