देहरादून: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार उत्तराखंड से भी जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का शूटर प्रियव्रत उर्फ फौजी वारदात को अंजाम से पहले मार्च और अप्रैल महीने तक देहरादून में अलग-अलग जगहों पर ठिकाना बदलकर रहता था. इसी बीच वो कई बार पंजाब भी गया. बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने के आखिर में ही प्रियव्रत देहरादून से पंजाब गया था, जहां उसने 29 मई को मनसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम दिया.
प्रियव्रत को बीते दिनों एक अन्य शूटर के साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में ही ये जानकारी निकलकर सामने आई है. इस केस में हरियाणा निवासी प्रियव्रत उर्फ फौजी को मुख्य शूटर बताया जा रहा है. प्रियव्रत रामकरण गैंग का शार्प-शूटर है, वहां से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के राजू बसौदी और काला जठेड़ी से भी उसके संपर्क हो गए. उसपर हत्या समेत 12 आपराधिक मुकदमों में केस दर्ज है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, जिसके बाद उसे गुजरात से गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें-शूटरों से मिलेगा गोल्डी बरार का सुराग, प्रत्यर्पण की होगी कोशिश
दिल्ली पुलिस ने देहरादून में की थी छापेमारी:दिल्ली पुलिस शूटर प्रियव्रत की गिरफ्तारी से एक हफ्ते पहले भी देहरादून आई थी और कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. दिल्ली पुलिस की छापेमारी के दो दिन बाद पंजाब पुलिस भी देहरादून आई थी और उत्तराखंड एसटीएफ के सहयोग कुछ जानकारियां जुटाई थी. जानकारी के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य शूटर हरियाणा निवासी प्रियव्रत उर्फ फौजी ने 2021 में भी हरियाणा के सोनीपत में एक हत्याकांड को अंजाम दिया था. इस हत्याकांड को उसने अपने चार साथियों के साथ अंजाम दिया था. सोनीपत हत्याकांड को अंजाम देने के बाद प्रियव्रत देहरादून में मांडूवाला समेत कई इलाकों में किराए के मकान में रहा था. बताया जा रहा है कि वो और उसके साथी बहुत कम ही कमरे से बाहर निकलते थे.