उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर उत्तराखंड सरकार पर साधा निशाना, सरकार को बताया आरक्षण विरोधी - uttarakhand news

प्रियंका गांधी ने आरक्षण को लेकर उत्तराखंड सरकार समेत बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रियंका ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार को आरक्षण विरोधी बताया.

dehradun
प्रियंका गांधी

By

Published : Feb 10, 2020, 4:48 PM IST

देहरादून: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर उत्तराखंड सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. प्रियंका ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार आरक्षण के अधिकार को खत्म करना चाहती है. बीजेपी अब संविधान और बाब साहेब द्वारा दिए गए अधिकार को खत्म करना चाहती है.

प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भाजपा का आरक्षण खत्म करने का तरीका समझिए. आरएसएस वाले लगातार आरक्षण के खिलाफ बयान देते हैं. उत्तराखंड की भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील डालती है कि आरक्षण के मौलिक अधिकार को खत्म किया जाए.

प्रियंका गांधी का ट्वीट

ये भी पढ़े: गार्गी कॉलेज प्रकरण: पुलिस के सामने हुई मोलेस्टेशन, कॉलेज को भेजेंगे नोटिस: स्वाति मालीवाल

उत्तर प्रदेश सरकार भी आरक्षण के नियमों से छेड़छाड़ शुरू कर देती है. भाजपा ने पहले दलित आदिवासियों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ बने कानून को कमजोर करने की कोशिश की. अब संविधान और बाबा साहेब द्वारा दिए बराबरी के अधिकार को कमजोर कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details