देहरादून:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) की तैयारियां तेज हो गई हैं. तमाम पार्टियों के नेता उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress National General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए देहरादून आ सकती हैं.
कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि का कहना है कि उत्तर प्रदेश की प्रभारी और कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए देहरादून दौरे पर आ सकती हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि उनके दौरे को लेकर अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है. बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए तमाम राजनीतिक दलों के बड़े नेता उत्तराखंड आकर पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. वहीं 3 जनवरी को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.