उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव: कांग्रेस को 'संजीवनी' देने जल्द उत्तराखंड दौरे पर आ सकती हैं प्रियंका गांधी - Dehradun Latest News

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) जल्द होने हैं. ऐसे में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress National General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए देहरादून आ सकती हैं.

Priyanka Gandhi
प्रियंका गांधी

By

Published : Jan 2, 2022, 9:18 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) की तैयारियां तेज हो गई हैं. तमाम पार्टियों के नेता उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress National General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए देहरादून आ सकती हैं.

कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि का कहना है कि उत्तर प्रदेश की प्रभारी और कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए देहरादून दौरे पर आ सकती हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि उनके दौरे को लेकर अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है. बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए तमाम राजनीतिक दलों के बड़े नेता उत्तराखंड आकर पार्टी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. वहीं 3 जनवरी को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

पढ़ें-भाजपा विधायक दिलीप रावत ने अपनी सरकार के मंत्री पर लगाया उपेक्षा का आरोप, सीएम को लिखी पाती

ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी प्रियंका गांधी के देहरादून दौरे का इंतजार है. हालांकि वह कब देहरादून आएंगी, इसकी डेट अभी तय नहीं हुई है. गौर हो कि भाजपा ने भी उत्तराखंड में भी चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. यही वजह है कि भाजपा के बड़े नेता लगातार उत्तराखंड का दौरा कर रहे हैं. वहीं इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी के प्रचार के लिए देहरादून आ सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details