देहरादून: उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का चुनावी दौरा रद्द कर (Priyanka Gandhi Uttarakhand tour canceled) दिया गया है. कोविड प्रोटोकॉल और बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस ने रैली स्थगित करने का फैसला (congress rally cancelled in Uttarakhand) किया है. उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से इस बात की पुष्टि की गई है.
बता दें कि प्रियंका गांधी आगामी 9 जनवरी को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में एक-एक जनसभा को संबोधित करने उत्तराखंड आने वाली थीं. प्रियंका के दौरे को लेकर कांग्रेस काफी उत्साहित थी और रैली को लेकर तैयारियां भी जोरों पर थी, लेकिन इसी बीच प्रियंका की ओर से ये जानकारी साझा की गई कि उनके अपने परिवार के एक सदस्य और उनके एक कर्मचारी को Covid-19 संक्रमिण हो गया है. हालांकि प्रियंका की रिपोर्ट नेगेटिव थी इसके बाद भी उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था.
प्रियंका गांधी का उत्तराखंड दौरा रद्द पढ़ें-सफाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, CM धामी ने 500 रुपए प्रतिदिन मानदेय देने का किया ऐलान
इसके बाद कांग्रेस हाईकमान की ओर से भी ये संदेश जारी किया गया था कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और अन्य चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को स्थगित करने का फैसला किया है. कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने बताया कि, कांग्रेस ने राज्य इकाइयों से अपने-अपने राज्यों में कोविड-19 की स्थिति का आकलन करने और रैलियां आयोजित करने पर निर्णय लेने के लिए कहा है.
गौर हो कि अबतक कांग्रेस हाई प्रोफाइल नेताओं में केवल राहुल गांधी ही हैं, जिनकी रैली उत्तराखंड में हो सकी है. बीते 16 दिसंबर को देहरादून परेड ग्राउंड पर राहुल गांधी ने जनसभा की थी, जिसके बाद प्रियंका गांधी की 9 जनवरी की रैली को 30 दिसंबर को हल्द्वानी में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का जवाब माना जा रहा था.