उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फटी जींस विवाद: पीएम मोदी और संघ प्रमुख की पुरानी फोटो शेयर कर प्रियंका ने कसा तंज, कही ये बात - मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले बयान

मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते सीएम तीरथ सिंह रावत का फटी जींस वाला बयान सुर्खियों में आ गया है. चारों तरफ उनके इस बयान की निंदा हो रही है. वहीं, ट्विटर पर भी RippedJeans ट्रेंड करने लगा है. अब इस पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कमेंट किया है.

प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

By

Published : Mar 19, 2021, 1:18 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 1:23 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले बयान ने उनकी चारों तरफा फजीहत करा दी हैं. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है. फटी जींस के बयान पर सेलिब्रिटी से लेकर विपक्षी दलों के नेता उन पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे है. मुख्यमंत्री तीरथ के इस बयान पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम नरेंद्र मोदी, कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित कई लोगों की फोटो डाल कर बीजेपी पर कटाक्ष किया है.

पढ़ें-'फटी जींस' पर CM तीरथ को अमिताभ बच्चन की नातिन ने दिया जवाब

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संघ की ड्रेस में खड़े तमाम बीजेपी नेताओं के फोटो डाल कर लिखा है कि 'ओह माय गॉड इनके तो घुटने दिख रहे हैं'. इससे पहले अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने सोशल मीडिया पर फटी जींस में फोटो डालकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को करारा जवाब दिया था.

नंदा ने कहा था कि हमारे कपड़ों को बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए. यहां पर सिर्फ यहीं बात हैरान करने वाली है कि समाज को कैसा संदेश दिया जा रहा हैं. इसके अलावा राज्यसभा सांसद जया बच्चन और टीएमसी सांसद ने भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस बयान पर आपत्ति जताई थी.

पढ़ें-फटी जींस बयान: चौतरफा घिरे सीएम तीरथ, राजनीतिक हस्तियों ने सुनाई खरी-खरी

बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं को कपड़ों को लेकर एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि आजकल महिलाएं फटी जींस पहनकर चल रही हैं. क्या ये सब सही है...ये कैसे संस्कार हैं. बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं. ये अभिभावकों पर निर्भर करता हैं. मुख्यमंत्री तीरथ ने सोचा भी नहीं होगा कि उनका ये बयान उनकी इस तरह से फजीहत करा देगा. जिस कारण वे विपक्ष के साथ सेलिब्रिटियों के निशाने पर भी आ जाएंगे.

Last Updated : Mar 19, 2021, 1:23 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details