देहरादूनः 'बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ' अभियान को बल देने और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रेरणा से प्रेरित होकर मंडी उत्पादन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने देहरादून नकरौंदा निवासी प्रिया रावत को एक दिन का मंडी अध्यक्ष नियुक्त किया. बाल मंडी अध्यक्ष प्रिया रावत ने उन्हें इस सम्मान देने के लिए अध्यक्ष मंडी समिति का धन्यवाद किया. इस दौरान मंडी समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने इस कार्यक्रम को बेटियों का सम्मान बताया. बाल मंडी अध्यक्ष प्रिया रावत ने पहाड़ी उत्पादों को मंडी समिति के माध्यम से विपणन को सराहनीय कदम बताया और पहाड़ों से हो रहे पलायन पर रोक लग सकेगी.
वहीं, मंडी समिति के सचिव विजय थपलियाल ने नवनियुक्त मंडी अध्यक्ष प्रिया रावत को मंडी के कार्यक्रमों व संचालन प्रक्रिया की जानकारी दी. साथ ही मंडी का दौरा कर व्यापारियों की समस्या को जाना. इस दौरान मंडी अध्यक्ष ने किसानों के उत्पादों के लिए मंडी में अतिरिक्त स्टोर बनाने और मंडी की साफ-सफाई की आवश्यकता को प्राथमिकता बताया.