मसूरीःपहाड़ों की रानी में माल रोड समेत मुख्य चौराहों से स्कूटी किराये पर देने की आड़ में लोगों को प्राइवेट स्कूटी दी जा रही है. जिसकी शिकायत मिलने के बाद परिवहन विभाग कार्रवाई में जुट गया है. इसी कड़ी में विभाग की इंटरसेप्टर टीम ने मसूरी में स्कूटी के संचालन स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान माल रोड पर कई जगह स्कूटी दिए जाने के बोर्ड और प्राइवेट स्कूटी खड़ी मिली. इतना ही नहीं नो पार्किंग जोन के पास भी सैकड़ों की संख्या में स्कूटी खड़ी थीं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मसूरी में स्कूटी की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे अव्यवस्था का माहौल बन रहा है. इससे पहले भी लोगों ने स्कूटी के परमिट ना दिए जाने की मांग की थी. मामले पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने भी परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर मसूरी में स्कूटी के परमिट ना दिए जाने का आग्रह किया गया था. वहीं, मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन की ओर से भी टैक्सी स्कूटी को लेकर अपना एतराज जताया था. बावजूद किराये की स्कूटी संचालित हो रही है.