उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में बढ़ रहा प्राइवेट स्कूटी का बिजनेस, इस तरह से हो रहा खेल - मसूरी न्यूज

मसूरी में किराये पर स्कूटी संचालित की जा रही है, लेकिन संचालक अब पर्यटकों को प्राइवेट स्कूटी मुहैया कर रहे हैं. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में खासा रोष है.

mussoorie news
स्कूटी संचालन

By

Published : Feb 29, 2020, 8:46 PM IST

मसूरीःपहाड़ों की रानी में माल रोड समेत मुख्य चौराहों से स्कूटी किराये पर देने की आड़ में लोगों को प्राइवेट स्कूटी दी जा रही है. जिसकी शिकायत मिलने के बाद परिवहन विभाग कार्रवाई में जुट गया है. इसी कड़ी में विभाग की इंटरसेप्टर टीम ने मसूरी में स्कूटी के संचालन स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान माल रोड पर कई जगह स्कूटी दिए जाने के बोर्ड और प्राइवेट स्कूटी खड़ी मिली. इतना ही नहीं नो पार्किंग जोन के पास भी सैकड़ों की संख्या में स्कूटी खड़ी थीं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मसूरी में स्कूटी की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिससे अव्यवस्था का माहौल बन रहा है. इससे पहले भी लोगों ने स्कूटी के परमिट ना दिए जाने की मांग की थी. मामले पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने भी परिवहन आयुक्त को पत्र लिखकर मसूरी में स्कूटी के परमिट ना दिए जाने का आग्रह किया गया था. वहीं, मसूरी टैक्सी कार एसोसिएशन की ओर से भी टैक्सी स्कूटी को लेकर अपना एतराज जताया था. बावजूद किराये की स्कूटी संचालित हो रही है.

मसूरी में किराये के स्कूटी संचालन से आमजन परेशान.

ये भी पढ़ेंःकेदारघाटी में हेली कंपनियों को अब रखनी होगी एंबुलेंस, जानिए क्यों सख्त हुआ प्रशासन

उधर, आरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि मसूरी में टैक्सी स्कूटी माल रोड से संचालित की जा रही है, जो नियम के अनुसार गलत है. टैक्सी संचालकों को स्कूटी की परमिट देते हुए पार्किंग स्थल को स्पष्ट रूप से दर्शाने और वहीं से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में कोई भी व्यक्ति नियम विरुद्ध स्कूटी का संचालन करता है तो उसके परमिट को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाएगा.

वहीं, उन्होंने कहा कि स्कूटी की आड़ में प्राइवेट स्कूटी दी जाने की शिकायत मिल रही है. ऐसे में निरीक्षण के दौरान कोई भी प्राइवेट स्कूटी किराया पर संचालित होते हुए मिलती है तो उस स्कूटी का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया जाएगा. साथ ही स्कूटी मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details