देहरादून:लॉकडाउन के चलते अभिभावक स्कूल की फीस नहीं दे पाए, जिसके कारण स्कूल संचालक अभिभावकों को नोटिस भेजकर फीस की मांग कर रहे हैं. हालांकि हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं कि कोई भी स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव नहीं बना सकते. इसको लेकर अभिभावक संघ ने एक समिति का गठन किया और एक बैठक की. इसमें इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान अभिभावकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्कूल संचालक अभिभावकों पर दबाव बनाने का काम करेंगे तो अभिभावक समिति चुप नहीं बैठेगी और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.
लॉकडाउन के दौरान स्कूल संचालक बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं और लगातार अभिभावकों पर फीस का दबाव भी बनाया जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन ने सभी स्कूल संचालकों को निर्देशित दिया था कि स्कूल संचालक एक बार ही फीस के लिए कहेंगे. जो अभिभावक फीस देने में सक्षम होगा, वह फीस दे देगा. साथ ही जो अभिभावक फीस नहीं दे पाएगा, उसपर दबाव नहीं बनाया जायेगा. फिर भी स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस का दबाव बना रहे हैं. ऐसे में स्कूल के खिलाफ अभिभावक संघ ने एक समिति का गठन किया है.