देहरादून: देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच राजधानी देहरादून में स्कूल संचालक मनमानी पर उतर आये हैं. स्कूल संचालकों की तरफ से अभिभावकों को पत्र और मैसेज भेजकर फीस की मांग की जा रही है. वहीं, जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कार्रवाई करने की बात कही है.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव. राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई अभिभावक फीस देने में सक्षम है तो उनसे फीस ली जा सकती है. वहीं, किसी भी अभिभावक पर फीस के लिए दबाव नहीं बनाया जा सकता है. जिला प्रशासन ने ऐसे स्कूल संचालकों की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम बनाये हैं, जहां पर अभिभावक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
पढ़ें:लॉकडाउन के बीच राजधानी में स्मार्ट सिटी पर काम शुरू, पलटन बाजार के सौंदर्यीकरण से हुई शुरुआत
देहरादून जिला प्रशासन के संज्ञान में मामला आते ही जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित कर दिया है. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि सभी स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी अभिभावक पर फीस के लिए दबाव न बनाया जाए.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल की तरफ से फीस को लेकर लिखे गये पत्र के मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर आगे भी इस तरह किसी प्रकार के मैसेज किये जाते हैं तो उन स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी.