उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः बंद होने के कगार पर वित्त विहीन स्कूल, सरकार से मदद की गुहार - देहरादून लेटेस्ट न्यूज

वित्त विहीन प्राइवेट स्कूलों के संचालकों ने शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से स्कूलों के संचालन को लेकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.

private-school-operators
private-school-operators

By

Published : Jan 21, 2021, 10:37 PM IST

देहरादूनःप्रदेश में मौजूद वित्त विहीन प्राइवेट स्कूलों के संचालकों ने आज सचिवालय में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से मुलाकात की और लॉकडाउन के चलते पिछले कई महीनों से संबंधित स्कूलों के संचालन को लेकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए देवभूमि विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रदेश महासचिव डॉ. गोपाल सिंह विरमानी ने बताया कि उनके संगठन में वह सभी स्कूल संचालक हैं जो कि प्रदेश भर में सैकड़ों स्कूल वित्त विहीन व्यवस्था के तहत मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों को चलाते हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 और लॉकडाउन के बाद स्कूल बंद होने के बाद उनका आर्थिक तंत्र बिगड़ चुका है. इतने महीने से स्कूल बंद होने की वजह से अब स्कूल बंदी के कगार पर हैं.

बंद होने के कगार पर वित्त विहीन स्कूल

पढ़ेंः टिहरी बांध प्रभावित पुनर्वास को लेकर दिल्ली में होगी बैठक, विस्थापितों की मिलेगी राहत

डॉक्टर गोपाल सिंह विरमानी ने बताया कि उनके द्वारा आर्थिक सहायता के लिए शिक्षा मंत्री से गुहार लगाई गई है. इसके संबंध में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय से पत्रकार भी किया गया. जिस पर उनका सकारात्मक आश्वासन मिला था. लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी इस पर कार्रवाई ना होने की वजह से वह सचिवालय में शिक्षा सचिव से मिले हैं और उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details