देहरादूनः केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना अटल आयुष्मान योजना धरातल पर खरा नहीं उतर पा रही है. इस योजना को निजी अस्पताल और डॉक्टर जमकर पलीता लगा रहे हैं. योजना के जरिए करोड़ों रुपये के फर्जीवाड़ा करने वाले 12 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है. जिसमें 52 लाख रुपये का भुगतान सरकार कर चुकी है, जबकि 52 लाख रुपये का भुगतान बाकी है. वहीं, मनमानी करने वाले दो अस्पतालों को सूचीबद्धता से बाहर कर दिया है. अन्य 10 अस्पतालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
दरअसल, केंद्र सरकार ने अटल आयुष्मान योजना के जरिए लोगों को 5 लाख का मुफ्त इलाज उपल्बध कराने के लिए इस योजना की शुरूआत की थी, लेकिन ये धरातल पर मनमानी की भेंट चढ़ती नजर आ रही है. इतना ही नहीं कुछ अस्पताल लोगों के हक पर डाका डालने के साथ सरकार को भी चूना लगा रहे हैं. मामले पर अपर निदेशक अटल आयुष्मान की मानें तो कुछ अस्पतालों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सूची से हटा दिया गया है, जबकि फर्जीवाड़ा होने के चलते 10 अस्पतालों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं.