देहरादून: प्रदेश में पिछले 9 दिनों से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के निजी डॉक्टरों की हड़ताल चल रही थी, जोकि शनिवार देर शाम सीएम त्रिवेंद्र से मुलाकात के बाद समाप्त हो गई है. निजी डॉक्टर ने शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने अपनी मांगों को रखा. साथ ही सीएम ने निजी डॉक्टरों को आवास नीति के बारे में समझाया.
बता दें कि पिछले 9 दिनों से निजी डॉक्टर क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट को संशोधित करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे. निजी डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के बाद आम लोगों को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था. हालांकि, सरकार ने सरकारी अस्पतालों में अन्य व्यवस्थाएं भी की थी. लेकिन, इसके बावजूद मरीजों को दर-दर भटकना पड़ रहा था.