उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्राइन बोर्ड के प्रस्ताव पर प्रीतम सिंह ने सरकार को घेरा, कहा- होगी तीर्थ पुरोहितों की उपेक्षा - उत्तराखंड चारधाम श्राइन बोर्ड विधेयक

चारधाम श्राइन बोर्ड फैसले को लेकर चारों धामों के तीर्थ पुरोहित अपनी नाराजगी जता चुके हैं. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी इस फैसले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

Pritam singh target government
प्रीतम सिंह ने श्राइन बोर्ड के प्रस्ताव पर सरकार को घेरा.

By

Published : Nov 28, 2019, 9:20 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 9:28 PM IST

देहरादून: चारधाम श्राइन बोर्ड विधेयक 2019 को मंजूरी देने के बाद से ही उत्तराखंड सरकार के फैसले का विरोध जारी है. चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों ने सरकार के इस फैसले का तीखा विरोध किया है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी इस मामले में भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार ने चारों धामों को श्राइन बोर्ड की तर्ज पर बनाने का प्रस्ताव रखा है. इस फैसले से पहले सरकार को तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों को विश्वास में लेना चाहिए था. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि इसके संचालन के लिए भी सरकार ने कुछ साफ नहीं किया है.

प्रीतम सिंह ने श्राइन बोर्ड के प्रस्ताव पर सरकार को घेरा.

पढ़ें:चारधाम श्राइन बोर्ड के गठन प्रस्ताव को मंजूरी, तीर्थ पुरोहितों ने जताया आक्रोश

प्रीतम सिंह ने कहा कि इस फैसले से पुरोहितों और स्थानीय लोगों की उपेक्षा होगी. आगे के लिए सरकार का इस पर क्या ब्लूप्रिंट होगा, उससे ही आगे की स्थिति साफ हो पाएगी.

बता दें कि सरकार ने गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ सहित 51 मंदिरों की व्यवस्थाएं वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तर्ज पर संचालित करने का फैसला लिया है. जिसको लेकर तीर्थ पुरोहितों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि इस फैसले के खिलाफ वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और विधानसभा कूच करेंगे.

Last Updated : Nov 28, 2019, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details