उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रीतम ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-खनन, शराब और भू-माफियाओं की बनी कठपुतली - देहरादून न्यूज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने त्रिवेंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि यह सरकार खनन, शराब और भू-माफियाओं के हाथों की कठपुतली बनी हुई है. जिसका जनता से कोई सरोकार नहीं है.

pritam singh

By

Published : Jul 13, 2019, 2:57 AM IST

देहरादूनःदेवप्रयाग में शराब फैक्ट्री को लेकर सूबे में सियासत तेज हो गई है. मामले को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन त्रिवेंद्र सरकार को आढ़े हाथ ले रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने त्रिवेंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार जन विरोधी फैसलों को पिछली सरकार पर थोपने का काम कर रही है. जबकि यह सरकार खनन, शराब और भू-माफियाओं के हाथों की कठपुतली बनी हुई है. जिसका जनता से कोई सरोकार नहीं है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार को बने हुए पौने तीन साल होने जा रहे हैं. इन पौने तीन सालों में सरकार हर जन विरोधी कार्यों को पिछली सरकार पर थोपने का काम कर रही है. साथ ही कहा कि इन तीन सालों तक हिलटॉप के परिपेक्ष में इसका संज्ञान क्यों नहीं लिया गया? उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के गठन के दौरान आबकारी विभाग के माध्यम से प्रदेश भर में शराब की दुकानें खोली जा रही थी. सरकार के इस फैसले का मातृशक्ति सहित तमाम लोगों ने विरोध किया था.

ये भी पढ़ेंःचैंपियन के पार्टी से निष्कासित होने पर विधायक कर्णवाल के छलके खुशी के आंसू

उस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले पर जनता को आश्वासन दिया था कि धीरे-धीरे शराब की दुकानें कम करने का काम किया जाएगा, लेकिन पौने 3 साल बाद सरकार कह रही है कि वो कांग्रेस के काम को आगे बढ़ा रहे हैं. बेहतर होता कि बीजेपी सरकार कांग्रेस के कामों को भी आगे बढ़ाती. साथ ही कहा कि यह सरकार खनन, शराब और भू माफियाओं के हाथों की कठपुतली बनी हुई है. इस सरकार को उत्तराखंड के जन सरकारों से कोई लेना देना नहीं है. यही कारण है कि त्रिवेंद्र सरकार लगातार जन विरोधी निर्णय लेने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details