देहरादून: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड सरकार ने आयुर्वेदिक चिकित्सकों को इमरजेंसी में एलोपैथिक दवा लिखने की मंजूरी दी है. इस मामले में जहां पहले से ही एलोपैथिक डॉक्टर भड़के हुए हैं. वहीं अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना काल में वैमनस्य फैलाने की कोशिश कर रही है.
मंगलवार को उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में आगामी चुनावी रणनीति को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में पूर्व विधायक राजकुमार, कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी, गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, कांग्रेस प्रदेश सचिव विकास नेगी, कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर आरपी रतूड़ी आदि मौजूद थे.
इस दौरान प्रीतम सिंह ने आयुर्वेद को एलोपैथ का अधिकार दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कोरोना का दौर चल रहा है. कोरोना के समय में सरकार जिस तरह की व्यवस्थाएं कर रही है, उससे आयुर्वेद पर एलोपैथ के बीच आपसी वैमनस्य पैदा हो रहा है. सरकार को ऐसी विषम परिस्थितियों में इस प्रकार के निर्णय से बचना चाहिए था.