उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'चैंपियन' की वापसी पर प्रीतम सिंह ने बंशीधर भगत पर किया कटाक्ष - उत्तराखंड कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कुंवर प्रणव चैंपियन की भाजपा में वापसी को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का स्वागत करते हुए उन्हें भाजपा में शामिल किया है. इसी भाजपा ने ही विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

देहरादून
प्रीतम सिंह का बीजेपी पर निशाना

By

Published : Aug 26, 2020, 10:36 PM IST

देहरादून: खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की बीजेपी में वापसी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि बंशीधर भगत के पास ऐसा कौन सा थर्मामीटर है. जिससे कुंवर प्रणव चैंपियन पर लगाकर पता लगा लिया कि चैंपियन ने शराब पीनी छोड़ दी है और उन्होंने अपने आचरण में सुधार कर लिया है.

प्रीतम सिंह ने बंशीधर भगत पर किया कटाक्ष.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कुंवर प्रणव चैंपियन की भाजपा में वापसी को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का स्वागत करते हुए उन्हें भाजपा में शामिल किया है. इसी भाजपा ने ही विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.

कुंवर प्रणव चैंपियन ने जिस तरह का आचरण किया था, उसके विरोध में बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया. इस नोटिस का जवाब भी कुंवर प्रणव चैंपियन ने दिया था, लेकिन भाजपा संतुष्ट नजर नहीं आई. विधायक को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.

ये भी पढ़े:बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात

खानपुर विधायक ने जिस प्रकार से उत्तराखंड के लोगों के लिए अनर्गल टिप्पणी की थी. लोगों ने उस पर कड़ा विरोध जताते हुए अपनी नाराजगी भी प्रकट की थी. अब बंशीधर भगत ने ऐसा कौन सा थर्मामीटर ईजाद कर लिया है, जिससे पता चल सके कि कुंवर प्रणव चैंपियन ने शराब पीनी छोड़ दी है.

दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बंशीधर भगत दूरगामी सोच वाले व्यक्ति हैं. इसलिए रामलीला में दशरथ का किरदार अदा करते हैं. यही कारण है कि उन्होंने पता लगा लिया कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने आचरण में सुधार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details