देहरादून: खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की बीजेपी में वापसी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि बंशीधर भगत के पास ऐसा कौन सा थर्मामीटर है. जिससे कुंवर प्रणव चैंपियन पर लगाकर पता लगा लिया कि चैंपियन ने शराब पीनी छोड़ दी है और उन्होंने अपने आचरण में सुधार कर लिया है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कुंवर प्रणव चैंपियन की भाजपा में वापसी को लेकर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का स्वागत करते हुए उन्हें भाजपा में शामिल किया है. इसी भाजपा ने ही विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
कुंवर प्रणव चैंपियन ने जिस तरह का आचरण किया था, उसके विरोध में बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया. इस नोटिस का जवाब भी कुंवर प्रणव चैंपियन ने दिया था, लेकिन भाजपा संतुष्ट नजर नहीं आई. विधायक को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.