उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मान मनौव्वल: प्रीतम सिंह बोले- धामी के नाम पर हुआ षड्यंत्र , सोनिया गांधी से करेंगे शिकायत - pritam singh on harish dhami

प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सूची जारी होते ही पार्टी के अंदर ऐसा घमासान मचा की पार्टी अध्यक्ष से लेकर हाईकमान तक सकते में आ गया. कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने प्रीतम सिंह और इंदिरा हृदयेश के खिलाफ मोर्चा खोला तो प्रीतम सिंह ने इसे षड्यंत्र करार दिया साथ ही कहा कि इसकी शिकायत सोनिया गांधी से करेंगे.

dehradun
प्रीतम सिंह

By

Published : Jan 27, 2020, 1:51 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 1:57 PM IST

देहरादून:नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर कांग्रेस में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. नई कार्यकारिणी को लेकर बीते दिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह और धारचूला विधायक आमने- सामने आ गए. वहीं अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. हरीश धामी का गुस्सा झेल रहे प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी उनके इस गुस्से को जायज बताते हुए कहा कि यदि उनके साथ ऐसा होता तो वह भी इसी तरह का कदम उठाते.

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह

प्रदेश कांग्रेस की वो सूची जो पार्टी हाईकमान की फाइलों में बेहद गोपनीय रूप से तैयार की जाती है. उसमें सेंधमारी होने का दावा खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने किया है. प्रीतम सिंह के मुताबिक पार्टी प्रभारी ने हरीश धामी को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में 16वें नंबर पर जगह दी थी, लेकिन यह बेहद गंभीर विषय है कि उनको प्रदेश सचिव के लिए सबसे आखिरी नंबर पर सूची में शामिल किया गया. प्रीतम सिंह ने कहा कि अब यह देखना होगा कि यह षड्यंत्र किसने किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह पार्टी हाईकमान सोनिया गांधी से भी इस मामले पर बात करेंगे.

ये भी पढे़: रानीखेत: बेटी ने किया प्रेम विवाह तो दामाद के भाई पर फेंका एसिड, हालत गंभीर

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक हरीश धामी प्रदेश सचिव पद से इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं और पार्टी छोड़ने तक की धमकी दे चुके हैं. ऐसे में हरीश धामी का गुस्सा झेल रहे प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी उनके इस गुस्से को जायज बताते हुए कहा कि यदि उनके साथ ऐसा होता तो वह भी इसी तरह का कदम उठाते.

Last Updated : Jan 27, 2020, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details