उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'नाम गायब होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, प्रीतम सिंह नाम का मोहताज नहीं'

देवेंद्र यादव के जारी कार्यक्रम में प्रीतम सिंह का नाम शामिल नहीं किए जाने पर संग्राम बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले पर प्रीतम सिंह ने कहा कि जो जैसा उचित समझा होगा, वैसा किया होगा. मैं उस सूची को देखा नहीं पाया हूं, लेकिन प्रीतम सिंह नाम का मोहताज नहीं है.

Pritam Singh reaction
मैं नाम का मोहताज नहीं

By

Published : Jul 25, 2021, 8:36 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के जारी कार्यक्रम की सूचना प्रीतम सिंह को नहीं दी गई है. जबकि, पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को कार्यक्रम की प्रतिलिपि भेजी गई है. इसकी प्रतिक्रिया में नवनिर्वाचित नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि लिस्ट में नाम होने या नाम नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि प्रीतम सिंह नाम का मोहताज नहीं है.

देवेंद्र यादव के जारी कार्यक्रम में प्रीतम सिंह का नाम शामिल नहीं किए जाने से पार्टी के कई नेता इसे गलत मान रहे हैं. वहीं, इस मामले पर प्रीतम सिंह ईटीवी भारत से कहा कि जो जैसा उचित समझा होगा, वैसा किया होगा. मैंने उस सूची को देखा नहीं है, लेकिन प्रीतम सिंह नाम का मोहताज नहीं है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटते ही प्रीतम सिंह को उनके राष्ट्रीय नेताओं ने किया साइडलाइन

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कांग्रेस जनों और लोगों ने मुझे अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया हैं और आगे भी देते रहेंगे. मेरा नाम लिस्ट में है या नही है, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के जारी कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का नाम शामिल नहीं है. यूं कहें कि प्रदेश प्रभारी अपने आने की सूचना नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को देना जरूरी नहीं समझते हैं. यही वजह रही होगी तभी कार्यक्रम की सूचना प्रीतम सिंह को नहीं भेजा गया.

बता दें कि उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव 27 जुलाई को दो दिवसीय देहरादून दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान देवेंद्र यादव, नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के पदभार समारोह में शामिल होंगे. वहीं, इस दौरे की सूचना नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को देना जरूरी नहीं दिया गया है.

गौरतलब है कि इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद से ही नेता प्रतिपक्ष का पद खाली चल रहा था, ऐसे में कांग्रेस ने प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष के रूप में चयनित किया है. वहीं, सोमवार को सदन में प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष का कार्यभार ग्रहण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details