देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा सरकार के दौरान शुरू हुई झूठी योजना का खुलासा कुछ दिन पहले ईटीवी भारत ने किया था. आज इसी मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधानसभा में नियम 300 के तहत यह प्रश्न लगाया. समय कम होने के कारण इस प्रश्न का जवाब सरकार लिखित रूप में देगी. जिस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया, अब विपक्ष भी उसकी जांच की मांग कर रहा है.
प्रदेश में गैरसैंण से राज्य स्थापना दिवस पर शुरू हुई 662 न्याय पंचायतों को ऑनलाइन करने की योजना को सरकार पूरा नहीं कर पाई है. कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए पंचायतों द्वारा 2500 रुपये देकर पंचायतों को ऑनलाइन करने की योजना तो शुरू हुई लेकिन हकीकत में 8 महीने पहले ही इस योजना का संबंधित कंपनी से अनुबंध खत्म हो चुका था. यानी बिना आधार के ही त्रिवेंद्र सरकार के दौरान योजना को शुरू कर दिया गया.
पढ़ें-उत्तराखंड में शुरू हुई थी 'झूठी योजना', भाजपा सरकार का धोखा आया सामने
14वें वित्त आयोग के तहत जारी होने वाले बजट को 15 वित्त में रिन्यू कराया ही नहीं गया. बिना इसके ही सरकार ने योजना का शुभारंभ कर इसका प्रचार प्रसार भी कर दिया. इस योजना को लेकर ईटीवी भारत ने कुछ दिन पहले ही खुलासा किया था. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने खुद इस मामले को विधानसभा में रखा.