देहरादूनः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने देहरादून ओल्ड मसूरी रोड स्थित आवास पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हरदा के स्वास्थ्य को लेकर कुशलक्षेम जाना. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक हालतों पर भी चर्चा हुई.
बता दें कि शनिवार को हरिद्वार के ढंडेरा से लैंडोरा तक बैलगाड़ी यात्रा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तबीयत बिगड़ गई थी. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी थी. साथ ही उन्होंने अगले तीन-चार दिन किसी से न मुलाकात किए जाने की भी बात की थी. उन्हें स्लिप डिस्क की शिकायत हुई थी. उन्होंने बताया कि सीढ़ियां उतरने और बेड पर चढ़ने में उन्हें दिक्कतें हो रही है.