देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम जाकर प्रवासियों से मुलाकात की और स्थितियों का जायजा लिया. इससे पूर्व प्रीतम सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य के प्रवासियों को वापस लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की बात की जा रही है, जबकि रेल मंत्रालय की तरफ से इसका खंडन किया गया है कि उत्तराखंड वासियों को वापस लाने के लिए श्रमिक ट्रेन चलाने की कोई योजना नहीं है.
वहीं, प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में अन्य प्रदेशों में फंसे उत्तराखंड के लोगों को वापस लाने की राज्य सरकार के पास कोई रणनीति नहीं है. एक और राज्य सरकार बयान जारी करती है कि राज्य के श्रमिकों को वापस लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है तो वहीं रेल मंत्रालय ने इसका खंडन करते हुए कहा है कि उत्तराखंड वासियों को वापस लाने के लिए श्रमिक रेलगाड़ी चलाने की ऐसी कोई योजना नहीं है.
पढ़े-लॉकडाउन 3.0ः 23794 प्रवासी पहुंचे उत्तराखंड, 6378 लोगों को राज्य से भेजा गया
बता दें, नॉर्दन रेलवे की तरफ से कहा गया है कि अभी तक ऐसी कोई योजना नहीं है जो उत्तराखंड के प्रवासियों को रेल मार्ग के जरिए उत्तराखंड लाने की हो. प्रीतम सिंह ने कहा कि एक ओर राज्य के सीएम और मुख्य सचिव की ओर से लगातार बयान जारी किए जा रहे हैं कि सरकार ने उत्तराखंड के लोगों की रेल मार्ग से वापसी के लिए इंतजाम कर दिए हैं, दूसरी ओर रेल मंत्रालय का बयान साबित करता है कि राज्य सरकार लोगों को गुमराह कर रही है, उन्होंने कहा कि झूठी बयानबाजी के लिए राज्य सरकार को प्रदेश वासियों से माफी मांगनी चाहिए.