उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्यासी परियोजना प्रभावितों के समर्थन में प्रीतम सिंह ने किया जुड्डो कूच, गिरफ्तारी दी

विकास में सुलगती निर्माणाधीन लखवाड़-व्यासी जल विद्युत परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले लोहारी गांव के लोग लंबे समय से जमीन के बदले जमीन की मांग करते आ रहे हैं. पुलिस धरना दे रहे 17 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. आज नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने जुड्डो कूच किया और गिरफ्तारी दी.

Pritam singh
प्रीतम सिंह

By

Published : Oct 4, 2021, 5:49 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 8:20 PM IST

विकासनगरः लखवाड़-व्यासी बांध परियोजना प्रभावितों के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने जुड्डो के लिए कूच किया. पुलिस ने उन्हें बाड़वाला तिराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन प्रीतम सिंह भारी संख्या में जुटे कांग्रेस समर्थकों के साथ बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए. इस दौरान पुलिस बल के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई. वहीं, काफी दूर जाकर प्रीतम सिंह सड़क पर धरने पर बैठ गए. जहां उन्होंने अपनी गिरफ्तारी दी.

दरअसल, यमुना घाटी लखवाड़ व्यासी बांध प्रभावित समिति के बैनर तले लोहारी के ग्रामीण जमीन के बदले जमीन की मांग को लेकर बीते 121 दिनों से धरना दे रहे थे. रविवार सुबह प्रशासनिक अमले ने जबरन धरनास्थल खाली कराया. लंबे समय से बंद व्यासी परियोजना का निर्माण कार्य यूजेवीएनएल ने शुरू करा दिया था. इतना ही नहीं पुलिस ने धरनारत 17 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा. ऐसे में जुड्डो में धरनारत लोगों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों भी भारी आक्रोश है, जिसे देखते हुए व्यासी परियोजना स्थल क्षेत्र में भी पुलिस और पीएसी तैनात है.

प्रीतम सिंह ने किया जुड्डो कूच.

ये भी पढ़ेंःविकासनगर: 120 दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों को पुलिस ने उठाया जबरन, कांग्रेस ने साधा निशाना

लखवाड़-व्यासी परियोजना के प्रभावितों की गिरफ्तारी के विरोध में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ जुड्डो कूच किया. पुलिस ने भी प्रीतम सिंह को लोहारी जाने से रोकने को बाड़वाला को छावनी में तब्दील कर दिया था, जहां पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. पुलिस ने उनके काफिले को तो रोक दिया, लेकिन प्रीतम सिंह पैदल ही आगे बढ़ गए. चिलियो पहुंचकर प्रीतम सिंह ने लोहारी के पीड़ितों के समर्थन में सड़क पर बैठकर ही धरना प्रदर्शन शुरू किया.

तानाशाह बीजेपी सरकारःवहीं, काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और व्यासी बांध प्रभावित ग्रामीणों को हिरासत में लिया. इस दौरान प्रीतम सिंह ने कहा कि तानाशाह बीजेपी सरकार के इशारे पर पुलिस ने दमनकारी नीति अपनाते हुए उन्हें बलपूर्वक उठाया है. प्रभावितों को जमीन के बदले जमीन और उनके अधिकार दिलाने के लिए वो ग्रामीणों के साथ हैं. वो जनता के हित के लिए अपनी गिरफ्तारी देने के लिए हमेशा तैयार हैं.

ये भी पढ़ेंःबांध प्रभावितों का धरना जारी, सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया यज्ञ

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार की दमनकारी नीति के तहत रात के अंधेरे में शांतिपूर्ण तरीके से व्यासी विद्युत परियोजना से प्रभावित लोहारी के ग्रामीणों को पुलिस ने जबरन उठा कर जेल भेज दिया. जबकि, ग्रामीण सरकार से मांग कर रहे हैं कि व्यासी जल विद्युत परियोजना जमीन के बदले जमीन मुहैया कराए, लेकिन सरकार सुनने को तैयार ही नहीं है.

वहीं, मौके पर मौजूद एडीएम शिव कुमार बरनवाल ने कहा कि कूच करने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी गिरफ्तारी दी है. मौके पर एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, एसडीएम चकराता सौरभ अग्रवाल, एसपी देहात स्वतंत्र कुमार और भारी पुलिस बल तैनात रहा.

Last Updated : Oct 4, 2021, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details