उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तिलकराज बेहड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर भड़की कांग्रेस, सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप - पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़

रुद्रपुर में हुई फायरिंग की घटना के बाद कांग्रेसी नेता तिलकराज बेहड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर कांग्रेस पार्टी ने विराध दर्ज किया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है.

Congress state president Pritam Singh
प्रीतम सिंह ने सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप.

By

Published : May 8, 2020, 7:13 PM IST

Updated : May 8, 2020, 8:01 PM IST

देहरादून: रुद्रपुर में हुई फायरिंग की घटना के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. जिससे नाराज कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार का विरोध किया है. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि राज्य सरकार अंग्रेजों के जमाने की तानाशाही चलाने का प्रयास कर रही है.

प्रीतम सिंह ने सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने तिलकराज बेहड़ पर मुकदमा दर्ज किए जाने से नाराज होकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य सरकार लगातार कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने में लगी है. सरकार की इस तानाशाही का कांग्रेस पार्टी कड़ा विरोध करती है.

पढ़ें:पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ के खिलाफ मुकदमा, लॉकडाउन के बीच कर रहे थे ये काम

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि रुद्रपुर में दिनदहाड़े हुए गोली कांड में किसी भी आरोपी पर कार्रवाई नहीं की गयी है. वहीं, अपने परिचित से मिलने पहुंचे तिलकराज बेहड़ पर मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि चमोली में भी कांग्रेसी नेता पर शराब के खिलाफ आवाज उठाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया.

पढ़ें:स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर के वॉर रूम में ETV BHARAT, जानिए कैसे हो रही निगहबानी

प्रीतम सिंह ने कहा कि अगर राज्य सरकार कोई गलत काम करेगी तो कांग्रेस उसके खिलाफ आवाज बुलंद करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने के बाद भी हमारी आवाज दबने वाली नहीं है.

बता दें कि, रुद्रपुर के गिरधरपुर गांव में हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने तिलकराज बेहड़ सहित पांच नामजद और 25 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. कांग्रेसी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाया है.

Last Updated : May 8, 2020, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details