देहरादून:उत्तराखंड में कांग्रेस (Uttarakhand Congress) के अंदर सब कुछ सही नहीं चल रहा है. पार्टी कई गुटों में बंटी हुई साफ नजर आ रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और चकरात से विधायक प्रीतम सिंह (Pritam Singh) ने एक बार उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की हार के बाद से देवेंद्र यादव नदारद हैं, इससे पार्टी कार्यकर्ताओं ने अच्छा संदेश नहीं जाता है.
दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की हार के बाद से ही देवेंद्र यादव बहुत कम सक्रिय दिख रहे हैं. देवेंद्र यादव उत्तराखंड दौरे पर भी बहुत कम आ रहे हैं. इस बारे में जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रीतम सिंह ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि राजनीति जीवन में हार जीत चलती रहती है, वो छह बार से विधायक से हैं. लेकिन हार के बाद कभी निराश नहीं होना चाहिए, उससे पूरा दल संशय की स्थिति में आ जाता है.
पढ़ें-हरदा ने राजनीति से संन्यास लेने का बनाया मन!, बोले- 'उत्तराखंड कांग्रेस अभी नहीं बदलेगी'