उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रीतम ने CM धामी को बताया 'नाइट वॉचमैन', कहा- सबसे कमजोर खिलाड़ी

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने एक बार फिर उत्तराखंड की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर कहा कि सीएम धामी सबसे कमजोर खिलाड़ी हैं. प्रीतम सिंह ने सीएम धामी को नाइट वॉचमैन तक कहा है.

Pritam Singh news
Pritam Singh news

By

Published : Oct 12, 2021, 6:54 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 7:08 PM IST

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल को 100 दिन पूरे हो गए हैं. बीजेपी जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस कार्यकाल का बखान कर रही है, वहीं विपक्षी दल कांग्रेस सरकार पर हमला कर रही है. नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी के आंतरिक लोकतंत्र से त्रस्त होकर यशपाल आर्य ने घर वापसी की यानी वो कांग्रेस में आए हैं. साथ ही उन्होंने सीएम धामी को नाइट वॉचमैन बताया है.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को उठाया था. साढ़े चार साल के कार्यकाल में बीजेपी अपने वादों पर पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

प्रीतम ने CM धामी को बताया 'नाइट वॉचमैन'

पढ़ें-खुशखबरीः धामी सरकार ने 33 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में भेजी प्रोत्साहन राशि

इस दौरान प्रीतम सिंह ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को नाइट वॉचमैन बताते हुए कहा कि वे सबसे कमजोर खिलाड़ी हैं. साथ ही कहा कि सरकार ने 100 दिन में लोकायुक्त लाने का दावा किया था, लेकिन सरकार उसको पूरा करने में विफल साबित हुई है. इसके साथ ही राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. भ्रष्टाचार अपने चरम पर है.

पढ़ें-हरीश रावत बोले- भागवत के 6 मंत्रों के विपरीत काम कर रही BJP, कांग्रेस को बताया फिट

उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान कोरोना जांच रिपोर्ट में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा सामने आया. बीजेपी सरकार ने जनता पर दोहरी मार डालने का काम किया है. वहीं भू-कानून पर सरकार अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाई है. सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. सरकार की ऐसी कार्यप्रणाली से यह साफ है कि 2022 में भाजपा जाएगी और कांग्रेस की सरकार आएगी.

यही नहीं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि ऐसा कोई राजनीतिक दल नहीं है, जहां से कोई नेता दूसरे दल में न जाते हों. कांग्रेस में जो भी आना चाहे उसका राष्ट्रीय नेतृत्व और उनकी ओर से स्वागत है. भाजपा के राज में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लचर कार्यशैली और उनकी पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं होने के कारण त्रस्त होकर यशपाल आर्य वापस कांग्रेस में आए हैं.

Last Updated : Oct 12, 2021, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details