देहरादून:पिथौरागढ़ उपचुनाव को लेकर भाजपा ने दिवंगत नेता प्रकाश पंत की पत्नी को टिकट दिया तो कांग्रेसी खेमे में हलचल तेज हो गयी. हालात ये बन गए कि पार्टी को चुनाव लड़वाने के लिए कोई मजबूत प्रत्याशी नजर नहीं आ रहा. वहीं बीजेपी ने उपचुनाव में सहानभूति कार्ड खेला है, जिसका कांग्रेस के पास कोई तोड़ नहीं निकल रहा.
पिथौरागढ़ उपचुनाव से पहले ही कांग्रेसियों ने बीजेपी के सामने घुटने टेक दिए हैं. हालात ये हैं कि पार्टी को कोई मजबूत चेहरा इस सीट के लिए नहीं मिल रहा है. इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहने वाले पूर्व विधायक मयूख महर ने भी चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. हालांकि, पार्टी इसके लिए उनका स्वास्थ्य खराब होने को वजह बता रही है. लेकिन जानकर मानते हैं कि प्रकाश पंत की पत्नी चंद्रा पंत को मैदान में उतारकर जो सहानभूति कार्ड भाजपा ने खेला है, उसके चलते मयूख महर चुनाव मैदान छोड़ रहे हैं.