देहरादून:पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में स्वर्गीय प्रकाश पंत की धर्मपत्नी चंद्रा पंत को बीजेपी ने मना लिया है. मामले में कांग्रेस पार्टी ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि इन 3 सालों में त्रिवेंद्र सरकार की कोई उपलब्धि नहीं रही है. इसलिए बीजेपी सहानुभूति वोट प्राप्त करके पिथौरागढ़ उपचुनाव जीतने की कोशिश कर रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि इन 3 सालों में सत्ता में रहने के बावजूद बीजेपी पिथौरागढ़ उपचुनाव में सहानुभूति का सहारा ढूंढ रही है. उन्होंने बीजेपी की त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी राजनीति के किस स्तर पर खड़ी हुई है. सरकार को यह बताना चाहिए कि इन 3 सालों में सत्ता संभाल चुकी भाजपा क्या सहानुभूति वोट बटोर करके पिथौरागढ़ उपचुनाव जीतना चाहती है.
प्रीतम सिंह का बीजेपी पर हमला उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सरकार ने इन 3 सालों में इस प्रदेश के लिए आखिर क्या किया ? पंचायत चुनाव और विधानसभा उपचुनाव से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा का इस प्रदेश से सूपड़ा साफ होने वाला है.
पढे़ं- स्टिंग मामले को लेकर CBI के खिलाफ मोर्चा खोलेगी कांग्रेस, हरदा के बारे में जानेंगे लोगों की राय
दरअसल, स्वर्गीय पंत की राजनीतिक विरासत को लेकर बीते काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे. प्रकाश पंत के भाई भूपेश का नाम सामने आ रहा था तो कभी किसी और का नाम चर्चाओं में था, लेकिन बीजेपी ने स्वर्गीय पंत की धर्मपत्नी चंद्रा पंत को मना लिया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी 3 साल सत्ता संभालने के बावजूद सहानुभूति वोट बटोरना चाहती है, क्योंकि बीजेपी सरकार के पास जनता को इन 3 साल की उपलब्धियों को बताने के लिए कुछ भी नहीं है.