देहरादून:पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते रविवार को डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी. जिस पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना संकट के समय भाजपा की सरकार आम नागरिकों पर दोहरा प्रहार करने में लगी हुई है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से पूर्व पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जाते थे, भाजपा महंगाई का आरोप लगाते हुए आंदोलन करती थी. उन्होंने कहा जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी. उस दौरान कच्चे तेल का भाव 140 डालर प्रति बैरल था. लेकिन आज की तारीख में कच्चे तेल का मूल्य न्यूनतम स्तर पर है. उसके बावजूद केंद्र सरकार अब भी पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है. प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना काल में आज नागरिक वैसे ही महामारी से परेशान है. दूसरी तरफ केंद्र सरकार दामों में बढ़ोत्तरी कर दोहरा प्रहार करने में लगी हुई है.