उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रीतम सिंह का BJP पर हमला, कहा- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से जनता पर पड़ रही दोहरी मार

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से पूर्व पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जाते थे, तब भाजपा महंगाई का आरोप लगाते हुए आंदोलन करती थी.

etv bharat
पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से कांग्रेस नाराज

By

Published : Jun 22, 2020, 10:58 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 11:04 PM IST

देहरादून:पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते रविवार को डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी. जिस पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना संकट के समय भाजपा की सरकार आम नागरिकों पर दोहरा प्रहार करने में लगी हुई है.

प्रीतम सिंह का BJP पर हमला.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से पूर्व पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जाते थे, भाजपा महंगाई का आरोप लगाते हुए आंदोलन करती थी. उन्होंने कहा जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में थी. उस दौरान कच्चे तेल का भाव 140 डालर प्रति बैरल था. लेकिन आज की तारीख में कच्चे तेल का मूल्य न्यूनतम स्तर पर है. उसके बावजूद केंद्र सरकार अब भी पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है. प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना काल में आज नागरिक वैसे ही महामारी से परेशान है. दूसरी तरफ केंद्र सरकार दामों में बढ़ोत्तरी कर दोहरा प्रहार करने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें:युवा कांग्रेस ने बस किराये में वृद्धि को लेकर परिवहन आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाता हुए कहा कि आम आदमी वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहा है, वही, दूसरी तरफ सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा कर रही है. जिससे मंहगाई अपने चरम सीमा पर पहुंच गयी है. उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में केंद्र सरकार को तत्काल प्रभाव से पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर जनता को राहत देनी चाहिए.

Last Updated : Jun 22, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details