देहरादूनःकेदारनाथ विधायक मनोज और हेली सेवा प्रबंधक के बीच हुई हाथापाई का मामला गरमाता जा रहा है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधायक मनोज रावत के साथ हुई अभद्रता की तीखे शब्दों में निंदा की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं करती है तो उन्हें मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठने पर मजबूर होना पड़ेगा.
बता दें कि बीती 3 नवंबर को हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने को लेकर विधायक मनोज रावत की पवन हंस हेली कंपनी के प्रबंधक के साथ नोकझोंक हो गई थी. इतना ही नहीं देखते ही देखते मामला हाथापाई तक जा पहुंचा. आरोप है कि हेली सेवा प्रबंधक ने विधायक के साथ बदतमीजी की और फर्जी विधायक करार दिया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश भड़क गया और उन्होंने हेली सेवा प्रबंधक के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद हेली सेवा कंपनियों ने सेवाएं रोक दी. जिससे तीर्थ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मामला पुलिस चौकी तक जा पहुंचा. जहां दोनों पक्षों ने फाटा पुलिस चौकी में एक-दूसरे के खिलाफ लिखित तहरीर दी है.