देहरादून: कांग्रेस प्रदेश सचिव बनाए जाने से धारचूला विधायक की नाराजगी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह के नेतृत्व में महासचिव वेणुगोपाल से मुलाकात की और धारचूला विधायक हरीश धामी का नाम सूची में विशेष आमंत्रित सदस्य में समायोजित करने पर चर्चा की.
प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने बताया कि वेणुगोपाल ने स्पष्ट किया है कि नवगठित कांग्रेस संगठन में धारचूला से विधायक हरीश धामी को विशेष आमंत्रित सदस्य पद पर ही समायोजित किया गया था, लेकिन लिपिकीय त्रुटि की वजह से उनका नाम सचिवों की सूची में आ गया. जिसमें सुधार करके उन्हें विशेष आमंत्रित सदस्य की सूची में यथावत रख दिया गया है. इस दौरान नवगठित संगठन व अन्य विषयों को लेकर पार्टी नेताओं से अपील की गई है कि वह अपने सभी विचार पार्टी फोरम पर ही रखें, ताकि पार्टी को मजबूत किया जा सके.