उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रीतम और इंदिरा ने की आलाकमान से मुलाकात, विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हरीश धामी - dehradun news

नाराज विधायक हरीश धामी को मनाने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी आलाकमान से मुलाकात की. कांग्रेस कमेटी के महासचिव वेणुगोपाल से मुलाकात कर हरीश धामी की नाराजगी को लेकर बातचीत की.

dehradun
प्रीतम सिंह

By

Published : Feb 5, 2020, 11:25 PM IST

देहरादून: कांग्रेस प्रदेश सचिव बनाए जाने से धारचूला विधायक की नाराजगी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह के नेतृत्व में महासचिव वेणुगोपाल से मुलाकात की और धारचूला विधायक हरीश धामी का नाम सूची में विशेष आमंत्रित सदस्य में समायोजित करने पर चर्चा की.

प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने बताया कि वेणुगोपाल ने स्पष्ट किया है कि नवगठित कांग्रेस संगठन में धारचूला से विधायक हरीश धामी को विशेष आमंत्रित सदस्य पद पर ही समायोजित किया गया था, लेकिन लिपिकीय त्रुटि की वजह से उनका नाम सचिवों की सूची में आ गया. जिसमें सुधार करके उन्हें विशेष आमंत्रित सदस्य की सूची में यथावत रख दिया गया है. इस दौरान नवगठित संगठन व अन्य विषयों को लेकर पार्टी नेताओं से अपील की गई है कि वह अपने सभी विचार पार्टी फोरम पर ही रखें, ताकि पार्टी को मजबूत किया जा सके.

ये भी पढ़े: उत्तराखंडः वर्ल्ड बैंक की मदद से सुधरेंगे ITI के हालात, बनेंगे विश्वस्तरीय

गौरतलब है कि सचिव बनाए जाने से धारचूला विधायक की नाराजगी कांग्रेस के लिए सरदर्द साबित हो रही थी. उन्होंने ना सिर्फ सचिव पद से इस्तीफा दिया बल्कि पार्टी छोड़ने की भी धमकी दे डाली थी. इसी क्रम में प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह के नेतृत्व में प्रीतम सिंह ने कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन वेणुगोपाल से मुलाकात करते हुए हरीश धामी की नाराजगी उनके समक्ष रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details