उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रीतम सिंह का त्रिवेंद्र सरकार पर हमला, कहा- कोरोना संक्रमण को रोकने में विफल

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट से निपटने में राज्य सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है.

By

Published : Jun 10, 2020, 7:17 PM IST

Dehradun Latest News
प्रीतम सिंह का त्रिवेंद्र सरकार पर हमला

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विपक्ष सरकार पर हमलावर होता जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार कोरोना से लड़ने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए कोई तैयारियां नहीं की है. राज्य सरकार कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर दावे तो बहुत कर रही है. लेकिन धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा है. प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन टेस्टिंग की संख्या को सरकार ने अब तक नहीं बढ़ाया है.

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मात्र 6 टेस्टिंग लैब हैं, जिनमें जांच हो रही है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्य के सभी जिलों में टेस्टिंग की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जानी चाहिए. साथ ही क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाली पर भी उन्होंने राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों की हालात को भी सुधारना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस महामारी में भाजपा सरकार महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है.

प्रीतम सिंह का त्रिवेंद्र सरकार पर हमला.

पढ़ें- PM मोदी ने 'संकट काल' में किये केदार के डिजिटल दर्शन, जाना निर्माण कार्यों का हाल, बोले- जल्द आउंगा

प्रीतम सिंह ने कहा कि 22 मार्च से अब तक इन 77 दिनों में राज्य सरकार टेस्ट के लिए प्रदेश के 13 जिलों में 13 लैब स्थापित करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. इससे भी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि प्रदेश में आज की तारीख में मात्र 6 लैब हैं, जिसमें बड़ी धीमी गति से कोरोना की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कोई भी जनविरोधी निर्णय लेगी तो कांग्रेस उसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details