देहरादून: उत्तराखंड में चुनावी परिणाम आने के बाद कांग्रेस के अंदर घमासान मचा है. कांग्रेस नेता एक-दूसरे को हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. साथ ही बयानबाजी का दौर जारी है, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं. इस पर चकराता विधानसभा से जीते प्रीतम सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि यह सही बात है कि जब हम कोई बयान देते हैं तो इससे हमारा साथी हताश हो जाता है. ऐसे में हम सबको अनर्गल बयानबाजी से बचना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता ऐसी बयानबाजी न करें, जिससे हमारा साथी हताश और निराश हो. उन्होंने आगे कहा कि 21 मार्च को देहरादून में हार की समीक्षा करने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पार्टी के प्रभारी देवेंद्र यादव और पार्टी नेता अविनाश पांडे राज्य की स्थिति का आकलन करने के लिए नियुक्त पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. वहां सभी कांग्रेस नेता अपनी बात रखें और अनर्गल बयानबाजी से बचें.