उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब जेल जाने से पहले होगा कैदियों का कोरोना टेस्ट, आदेश जारी - Police Headquarters Uttarakhand

उत्तराखंड की जेलों में लगातार कैदियों के कोरोना संक्रमित होने के चलते अब जेल ले जाने से पहले कैदियों का कोरोना टेस्ट किया जाए. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने जिले के सभी एसपी और एसएसपी को निर्देश जारी किया है.

etv bharat
जेल जाने से पहले होगा कैदियों कोरोना टेस्ट,

By

Published : Aug 11, 2020, 4:43 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 1:27 PM IST

देहरादून: प्रदेश की जेलों में कैदियों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके तहत पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी एसपी और एसएसपी को आदेश जारी किये हैं कि किसी भी कैदी को जेल ले जाने से पहले उसका कोविड-19 टेस्ट कराया जाए. इसके साथ ही कैदी को जेल से पहले 15 दिनों तक जेल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाए ताकि जेलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

अब जेल जाने से पहले होगा कैदियों का कोरोना टेस्ट

बता दें कि प्रदेश की जेलों में अभी तक 100 से अधिक कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. कई कैदी ऐसे भी हैं, जो जेल जाने से पहले कोरोना संक्रमित थे. अब जेलों में बंद कैदियों के बाहर से आने वाले संक्रमण से बचाने के लिए आदेश जारी किये गए हैं.

उत्तराखंड की जेलों में कैदी क्षमता से अधिक हैं, जिस कारण कोरोना काल में जेल में कई कैदी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. अब कैदियों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह अहम निर्णय साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें:देश के 350 जिलों में बनेंगे एक लाख आपदा मित्र, उत्तराखंड के दो मैदानी जिले भी शामिल

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी एसपी-एसएसपी को आदेश दे दिये हैं. आगे इसी प्रक्रिया के तहत काम किया जाएगा. एसपी क्राइम को कहा गया है कि वो इसकी रुपरेखा तैयार करें.

Last Updated : Aug 17, 2020, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details