देहरादून: प्रदेश की जेलों में कैदियों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसके तहत पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश के सभी एसपी और एसएसपी को आदेश जारी किये हैं कि किसी भी कैदी को जेल ले जाने से पहले उसका कोविड-19 टेस्ट कराया जाए. इसके साथ ही कैदी को जेल से पहले 15 दिनों तक जेल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाए ताकि जेलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.
बता दें कि प्रदेश की जेलों में अभी तक 100 से अधिक कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. कई कैदी ऐसे भी हैं, जो जेल जाने से पहले कोरोना संक्रमित थे. अब जेलों में बंद कैदियों के बाहर से आने वाले संक्रमण से बचाने के लिए आदेश जारी किये गए हैं.