देहरादूनः नए साल से उत्तराखंड के जेलों में बंद कैदियों को तोहफे के रूप में अपने परिवारजनों से फोन पर बात करने की सुविधा मिलने जा रही है. इस मामले में शासन से अनुमति मिलने के बाद जेल प्रशासन देहरादून सहित प्रदेश के सभी 13 जिलों में संचालित होने वाली जेलों में ये सुविधा देगी.
बीएसएनएल की विशेष लैंडलाइन नंम्बर सर्विस प्रदेश की सभी जेलों में पीसीओ लगाने जा रही है. ये सुविधा कैदियों को हफ्ते में दो बार किसी दो नम्बरों पर दी जाएगी. जिससे वह अपने परिवार व परिचित लोगों से हाल-चाल जानने और अपनी खैर खबर बता सके. ये सुविधा जेल प्रशासन द्वारा कैदियों को मानवता के आधार पर इसलिए दी जा रही है, ताकि दूरदराज से उनसे मिलने वाले परिवारजनों को जेल आने की फजीहत से कुछ राहत मिल सके. ये सुविधा जनवरी 2020 के अंतिम सप्ताह से प्रदेश भर के जिलों में लागू कर दी जाएगी.
पढ़ेंः नये साल में बढ़ सकती है बांध प्रभावितों की मुश्किलें, जानें क्या है वजह
बता दें कि जेल में कैदियों को अपने परिवार से फोन पर बातचीत वाले विषय में देहरादून जेल प्रशासन ने इसका प्रयोग लगभग एक साल तक किया था, जिसका सकारात्मक परिणाम मिलने के बाद इस मामले में जेल प्रशासन ने एक प्रस्ताव बनाकर रिपोर्ट शासन में भेजी थी.