उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: सुद्धोवाला जेल से कैदी फरार, धरपकड़ के लिए शहरभर में की गई नाकेबंदी - जेल से कैदी फरार

देहरादून की सुद्धोवाला जेल प्रशासन पर एक बार फिर सवाल खड़े हो रहे हैं. आज एक कैदी जेल के गेट से सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस ने कैदी की गिरफ्तारी के लिए शहरभर में नाकेबंदी की है.

Dehradun Sudhowala Jail
देहरादून जेल

By

Published : Nov 17, 2020, 8:15 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 11:58 AM IST

देहरादून: सुद्धोवाला कारागार के गेट से मंगलवार शाम सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर एक कैदी के फरार हो गया. कैदी फरार होने की घटना से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कैदी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए शहर के कई हिस्सों में नाकेबंदी कर तलाश जारी है.

बता दें, यह घटना उस वक्त सामने आई, जब जेल के अंदर दाखिल करने से पहले सभी कैदियों की गेट कोरोना स्क्रीनिंग और कानूनी प्रक्रिया चल रही थी. इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर वाहिद नाम का कैदी फरार हो गया.

जेल प्रशासन पर उठे सवाल

जेल प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर जिस तरह से कैदी फरार हुआ है, उससे जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. कैदी के फरार होने की सूचना की पुष्टि तब हुई जब जेल के अंदर कैदियों को दाखिल कर उनकी गिनती की जा रही थी, तभी एक कैदी के कम होने की जानकारी सामने आई. जांच करने पर पता चला कि अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार हुआ वाहिद जेल के गेट से पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया.

पढ़ें- देहरादून: त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की बैठक कल, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुआ था वाहिद

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने वाहिद को दो अन्य साथियों के साथ नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था. तीनों के पास से 510 ग्राम चरस बरामद की गई थी. पुलिस आज तीनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल ले जा रही थी, जहां से वाहिद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

Last Updated : Nov 18, 2020, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details